हाथरस, जुलाई 14 -- सिकंदराराऊ। जीटी रोड पर दुकान बंद होने के कारण कैनाल रोड स्थित खाली प्लाट में मुर्गे का मीट बेच रहे एक युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसका शांति भंग में चालान किया गया है। जानकारी के अनुसार सावन के पवित्र माह में कांवड़ यात्रियों के मार्ग पर मीट बेचने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय प्रशासन को दिए गए हैं जिसको लेकर प्रशासन सतर्क है। वहीं रविवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की एक युवक द्वारा कैनाल रोड स्थित एक प्लांट में प्रतिदिन लगातार मुर्गा काटकर मीट बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और छापा मारकर मुर्गा की मीट भेजते हुए आरोपी को मौके से पकड़ लिया। पुलिस की कार्रवाई को लेकर मौके पर भी एकत्रित हो गयी। वहीं मीट बेचने का आरोपी हृदय का मरीज होने के कारण उस...