भभुआ, अगस्त 3 -- पेज चार की एक नजर खबर प्रतिबंध के बाद भी बिक रहा थर्मोकोल से निर्मित थाली व दोना रामपुर, एक संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा थर्मोकोल से निर्मित थाली व दोना के अलावा अन्य उत्पाद सामग्री बेचने पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी किराना व अन्य दुकानों पर थर्मोकोल से निर्मित उक्त सामग्री धड्डले से बिक रहा है। इसको बेचने वाले दुकानदारों को सरकार के आदेश का कोई भय नहीं है। आप को बता दें कि उक्त सामानों का उपयोग कर लोग जहां तहां फेंक दे रहे हैं, जो सड़ नहीं रहा है। जिससे प्रदुषण फैल रहा है। चमरियांव विद्यालय में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चमरियांव में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक है। जब की क्षेत्र के कई विद्यालय में शिक्षकों का आभाव है। उक्त विद्यालय के प...