आरा, नवम्बर 28 -- बिहिया। निज संवाददाता सरकार की ओर से कैरी बैग के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद भी इसका उपयोग बिहिया, बेलवनिया, बिहिया चौरास्ता, बगही समेत अन्य बाजारों में धड़ल्ले से किया जा रहा है। दुकानदार कैरी बैग में सामान दे रहे हैं और ग्राहक उसे अपने घरों में ले जा रहे हैं, जिसका उपयोग करने के बाद वह यत्र-तत्र फेंक दे रहे हैं। सड़ी-गली सब्जियां और बचे खाद्य पदार्थ भी प्लास्टिक में फेंके जा रहे हैं। मवेशी उक्त चीजों को खाने के दौरान प्लास्टिक भी खा जा रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो सकता है। प्लास्टिक से नाले भी जाम हो रहे हैं, जिससे जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। दुकानदारों को इस बात की चिंता नहीं है। नगर पंचायत में बाजार चंद दूरी पर है, जहां अफसरों का आना-जाना होता है। लेकिन, उनकी नजर इस ओर नहीं है। इससे कारोबारियों और...