वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के सुनियोजित विकास और सुगम यातायात के संबंध में महानगर उद्योग व्यापार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मंडलायुक्त एस. राजलिंगम एवं नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल से मुलाकात की। व्यापारियों ने रोप-वे प्रोजेक्ट के लिए लक्सा-गिरिजाघर मार्ग महीनों से बंद करने से हो रही दिक्कतों को रखा। पैदल आवागमन पर भी रोक से बाजार पर प्रतिकूल असर पर चिंता जताई। वहीं गिरिजाघर-गोदौलिया मार्ग पर दो पहिया वाहनों पर रोक से परेशानी बताई। संरक्षक श्रीनारायण खेमका, अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने कहा कि इस क्षेत्र में व्यापार चौपट हो रहा है। बेनियाबाग, रामापुरा, लक्सा एवं मैदागिन से गोदौलिया आने के लिए ऑटो एवं ई-रिक्शा नहीं चलने से बुजुर्ग, महिलाएं, तीर्थयात्री एवं क्षेत्रीय निवासी परेशान हैं। महामंत्री अशोक जायसवाल, दशाश्...