बरेली, अक्टूबर 2 -- फरीदपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवको ने शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम में सह जिला बौद्धिक प्रमुख अनुज ने संघ की सौ वर्ष की त्याग और तपस्या की यात्रा के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि संघ तीन तीन बार प्रतिबंध झेलकर सदा भारत माता की सेवा के लिए तत्पर रहे। गुजरात भूकंप हो या राजस्थान, उत्तराखंड में आई बाढ़,यहां तक कि पड़ोसी देश नेपाल और श्री लंका में भी मानवता की सेवा के लिए संघ सरकार की सुविधाओं से पहले पहुंच कर बिना मत, पंथ, जाति, धर्म और क्षेत्र को देखे देशवासियों की सहायता करता रहा है । नगर संघचालक ब्रह्मेन्द्र मिश्रा ने संघ के सभी संस्थापक सदस्यों को याद किय...