नोएडा, अक्टूबर 19 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। यातायात पुलिस इन दिनों डग्गामार बसों के खिलाफ सख्ती बरत रही है। पिछले 15 दिन में 50 से अधिक बसों के चालान पुलिस ने किए हैं। कुछ बसों को सीज भी किया गया है। शहर में अलग-अलग रूट पर काफी डग्गामार बसें चल रही हैं। इनके अलावा नोएडा-ग्रेनो से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए भी लंबे रूट पर बसें चलती हैं। बिना परमिट और नियमों का उल्लंघन कर चल रहीं बसों के खिलाफ यातायात पुलिस इन दिनों सख्ती बरत रही है। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 15 दिन में ही 50 से अधिक बसों के चालान किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि खासतौर से चिल्ला बॉर्डर, सेक्टर-37 और परी चौक पर बसों की खासतौर से चेकिंग की जाती है। चेकिंग के दौरान परमिट के अलावा बसों की फिटनेस भी जांची जाती है। पुलिस का प्रयास है कि सवारियों से स...