भागलपुर, जुलाई 11 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ललमटिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार दोपहर मोहनपुर दुर्गा स्थान के समीप एक झोपड़ी से प्रतिबंधित 23 बोतल कफ सिरप बरामद किया है। वहीं धंधे से जुड़े दो लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। ललमटिया थाना के एसएचओ राजीव रंजन ने बताया कि दोनों व्यक्ति का नाम पता सब पुलिस के पास आ गया है। मामले में दो लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है। जल्द दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...