संभल, अगस्त 31 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव के संभल चौराहे के के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने शनिवार को दो युवकों को हिरासत में लिया है। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक भारी मात्रा में नशीली दवाएं लेकर संभल की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी करके युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 38 शीशी कॉरेक्स कफ सिरप बरामद हुए। वहीं चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। औषधि निरीक्षक जयनेंद्र कुमार ने बताया सिरप का सैंपल लिया गया है और 38 सिरप को सील कर निरीक्षक कार्यलय में रखा गया है। बिल न दिखाने पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...