कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उनको कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। अफसरों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भीतर निरुद्ध अपराधियों तक किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री पहुंची तो जेल प्रशासन पर कार्रवाई तय है। डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी राजेश कुमार शनिवार की सुबह भारी पुलिस बल के साथ जिला जेल पहुंचे। इस दौरान बंदियों-कैदियों से बातचीत करके समस्याओं और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। जेल परिसर की साफ-सफाई, भीतर निरुद्ध आरोपियों का स्वास्थ्य, भोजन व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया। पुरुषों के साथ महिलाओं की बैरकों की भी तलाशी कराई। कहा कि हाईप्रोफाइल मामलों में बंद बदमाशों से मुलाकात करने वालों पर निगाह रखी जाए। बताया कि कुछ भी ग...