कोडरमा, सितम्बर 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा में इन दिनों प्रदूषण नियंत्रण और स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की अगुवाई कर रही हैं कोडरमा की एसडीओ रिया सिंह, जो मिठाई दुकानों, गुमटी और गुटखा, सिगरेट, तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं। यह अभियान मुख्यतः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों और स्वास्थ्य सुरक्षा कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ चलाया जा रहा है। इस अभियान से दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया है क्योंकि उन्हें स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कौन से उत्पाद बेचना कानूनी रूप से सही है और कौन से उत्पाद नहीं। एसडीओ रिया सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि होटल और दुकानों में पॉलिथीन के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। सिगरेट और गुटखा विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई...