रांची, मई 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बोकारो जिला के तेतुलिया मौजा में सैकड़ों एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार ने बोकारो, चतरा, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा और रामगढ़ के उपायुक्तों को पत्र लिखकर प्रतिबंधित श्रेणी की भूमि की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने इससे संबंधित पत्र बीते 16 मई को लिखा है। इसमें उन्होंने बोकारो उपायुक्त के 2 मई को लिखे पत्र का भी हवाला दिया है, जिसमें जिले के वन प्रमंडल में हाल सर्वे से संबंधित चास एवं चंदनकियारी के क्रमशः 68 एवं 65 मौजा में ऐसे अधिसूचित व संरक्षित वन भूमि की विवरणी की मांग की गई है, जिन्हें रैयती खाता में अंकित कर दिया गया। आयुक्त का कहना है कि उ...