मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- मोतिहारी, निसं। सहायक सुरक्षा आयुक्त/ रेसुबल/ रक्सौल के द्वारा रविवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचकर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 तथा आगामी त्योहारों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत गाड़ी संख्या-04098 (पूजा स्पेशल) तथा 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन आगमन पर उक्त गाड़ी में प्रतिबंधित एवं ज्वनशील पदार्थो की चेकिंग की गई। सुरक्षा के मदेनजर सर्कुलेटिंग एरिया, पीआरएस व प्लेटफार्म का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया I वहीं मेरी सहेली ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी प्रीति कुमारी से मेरी सहेली ड्यूटी के बाबत जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश सहायक सुरक्षा आयुक्त ने दिया। उक्त निरीक्षण के दौरान पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद, रेसुबल/पोस्ट/बापूधाम मोतिहारी...