नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बरामद कुल 77,200 प्रतिबंधित सिगरेट डनहिल, डेविडऑफ गोल्ड और डेविडऑफ व्हाइट ब्रांड की हैं। क्राइम ब्रांच ने बताया कि सूचना के आधार पर सिकंदरा रोड स्थित अखिल भारतीय महिला शिक्षा निधि संघ के पास से तीनों तस्करों को सिगरेट के साथ पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान यूपी के मुरादाबाद निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन, मुजफ्फरनगर निवासी जैद और शामली निवासी शाहबुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...