बहराइच, जून 29 -- बहराइच, संवाददाता। भारत नेपाल सीमा स्थित सशस्त्र सीमा बल की 42 वीं बटालियन की रूपईडीहा बार्डर आउट पोस्ट पर तैनात जवानों ने शनिवार रात नेपाल से आ रही कार की चेकिंग की। कार से प्रतिबंधित फ्रीक्वेंसी के वायरलेस, वाकी टाकी बरामद हुए। कार सवार सातों युवको को गिरफ्तार किया गया है। यह नेपाल में सक्रिय इस्लामिक संघ के पदाधिकारी से मुलाकात कर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि इस संगठन का पाकिस्तान से कनेक्शन है। विभिन्न खुफिया ऐजेंसियों के अफसरों ने भी इनसे गहन पूछताछ की है। रूपईडीहा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि सातों आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है। कार में सवार सात में चार महाराष्ट्र, तीन यूपी सहित एक जिले का है। इनकी पहचान महाराष्ट्र के पुणे कोंकणे बस्ती निवासी बिलाल अहमद रेहान शेख,...