कन्नौज, नवम्बर 19 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। वन विभाग की टीम ने जीटी रोड हाईवे पर प्रतिबंधित लकड़ी से लदी एक डीसीएम को पकड़ कर जब्त कर लिया। वन दरोगा प्रेमजीत राय ने बताया कि वह हमराह वनरक्षक राजकुमार पांडेय के साथ मंगलवार को जीटी रोड पर तेराजाकेट से गुरसहायगंज की तरफ जा रहा था। तभी रेंज कार्यालय के सामने जीटी रोड पर गुरसहायगंज की तरफ से आ रही डीसीएम पर लकडी लदी आती हुयी दिखाई दी, तो उसे रोक कर चेक किया। उसमें प्रतिबंधित आम, नीम, महुआ आदि प्रजाति की लकड़ी पायी गई। ड्राइवर से कागजात मांगे तो वह नही दिखा पाया। ड्राइवर ने अपना नाम खुर्शीद निवासी ग्राम उदरा (राजपुरा) जिला पुलवामा (जम्मू कश्मीर) बताया। बताया कि डीसीएम में लदी लकड़ी चेक करते समय अभद्रता भी की गई। वन दरोगा ने लकड़ी लदी डीसीएम को कब्जे में लेकर वन रेंज कार्यालय के अन्दर खड़ा कराया। ...