मोतिहारी, अगस्त 12 -- रक्सौल। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के सतर्कता अभियान के तहत सोमवार को आरपीएफ जवानों ने पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी करके रेल प्रतिबंधित क्षेत्र से तेरह संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि आज आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने की। उन्होने बताया कि गश्ती के दौरान गिरफ्तार लोगों को रेल प्रवेश निषेध एरिया में देखा गया। उन्हें रुकने का आदेश देने पर वे लोग वर्दी में आरपीएफ को देखते भागने का प्रयास किया। तब जवानों ने खदेड़ कर उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार संदिग्ध अलग अलग स्थान के निवासी बताये जाते है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...