धनबाद, जनवरी 1 -- कतरास। धर्माबांध ओपी क्षेत्र नीचे बस्ती स्थित फुटबॉल ग्राउंड में प्रतिबंधित मुर्गा लड़ाई के दौरान भगीरथ महतो के पुत्र मोहन महतो को दाहिने पैर की जांघ में चाकू मार दिया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल मोहन महतो को आनन-फानन में कतरास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में धर्माबांध ओपी प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...