बहराइच, जुलाई 6 -- अवैध हथियार को लहराकर लगाए गए इस्लामी नारे हिंदू संगठन ने जताया विरोध,मुकदमा दर्ज करने की मांग फखरपुर, संवाददाता। कस्बे में प्रतिबंधित क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस निकालकर हथियारों के प्रदर्शन संग नारे लगाए जाने पर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है। थाने में तहरीर देकर जुलूस में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। हिंदू संगठन पदाधिकारी श्रीश अवस्थी, रवि शुक्ला, संजय कुमार,रोहित अवस्थी,मदन गोपाल,शुभम शुक्ला,अभिषेक शुक्ला,दुर्गेश शुक्ला,कुलदीप मिश्रा,मंगल राठौर,राजन तिवारी, मोहन अवस्थी,समेत अन्य पदाधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह 6 व 7 बजे के बीच में लगभग 500 लोगों की भीड़ मोहर्रम जुलूस निकाल रहे थे।जिसमें मोहर्रम जुलूस के पदाधिकारी भी शामिल थे। जिनके हाथ में लाठी -डंडा व ...