जामताड़ा, जून 28 -- प्रतिबंधित मांस सहित बाइक जब्त,प्राथमिकी दर्ज करने की चल रही प्रक्रिया करमाटांड़, प्रतिनिधि। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के पिंडारी घोषवाद मुख्य सड़क पर कथित रूप से प्रतिबंधित मांस के साथ बाइक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि प्रतिबंधित मांस को ले जाने वाला व्यक्ति भाग निकलने में सफल रहे। लेकिन विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित मांस ले जा रहे व्यक्ति की पहचान घोषवाद निवासी लाल मोहम्मद के रूप में की। मौके पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रतिबंधित मांस ले जा रहे व्यक्ति बाइक सहित सड़क पर गिर गया। जिन्हें मदद करने के लिए वे सभी पहुंचे। लेकिन बाइक सवार ने किसी प्रकार की मदद लेने से इंकार कर दिया। वहीं पीछे से सद्दाम अंसारी वाहन लेक...