गिरडीह, अक्टूबर 15 -- गिरिडीह। प्रतिबंधित मांस लदा टोटो पकड़ने व टोटो चालक के साथ मारपीट करनेवालों के विरूद्ध नगर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह प्राथमिकी प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने के आरोप में गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद टोटो चालक कोलडीहा निवासी मो शमीम की मां शाहजादी प्रवीण की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में नाजायज मजमा बनाकर मारपीट कर जख्मी करने समेत अन्य आरोप लगाया गया है। मामले में मॉबलिंचिंग किये जाने का प्रयास से जोड़ा गया है। प्राथमिकी में बजरंग दल के उपाध्यक्ष शुभम झा, स्टेशन रोड खटाल निवासी अजीत यादव, राजेंद्र नगर निवासी राहुल चंद्रवंशी, बसंत कुमार उर्फ सीतू, अजीत राम, बाभनटोली निवासी नीरज सिंह, तरुण सिंह उर्फ गोलू, सुमित राय व बंटा, बरवाडीह निवासी पंकज कुमार पांडेय, राजपूत मोहल्ला निवासी गौरव कुमार अंशु, ज...