काशीपुर, सितम्बर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। गोवंश संरक्षण स्कवायड ने थाना कुंडा क्षेत्र में एक घर से प्रतिबंधित मांस बेचने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से 43 किलो मांस बरामद किया। आरोपी कें खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार शाम गोवंश संरक्षण स्कवायड कुमाऊं परिक्षेत्र प्रभारी एसआई पुष्कर बेलवाल ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ कुंडा थाना पुलिस को साथ लेकर ग्राम इस्लामनगर के एक घर में छापा मारा। जहां प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा था। पुलिस को देखते ही मांस बेच रहे व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो. आरिफ पुत्र साबिर हुसैन बताया। आरोपी ने बताया कि काले रंग की पॉलीथिन में प्रतिबंधित रखा हुआ है, जिसको वह बेचने के लिए फरीद नगर, ठाकुरद्वारा निव...