जामताड़ा, नवम्बर 15 -- प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में युवक गिरफ्तार, क्षेत्र में हड़कंप करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ शांतिपुर मोड़ के समीप स्थित जसाइडीह में प्रतिबंधित मांस बिक्री के आरोप में शनिवार को पुलिस ने बिराजपुर निवासी इब्राहिम अंसारी को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए करमाटांड़ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार शनिवार दोपहर इब्राहिम अंसारी मोटरसाइकिल की डिक्की में प्रतिबंधित मांस लेकर आसपास के गांवों में बेचने जा रहा था। इसी दौरान यह जानकारी कांशीटांड़ गांव के ग्रामीणों तक पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने जसाईडीह के पास उसे पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार भोक्ता, एसआई विकास तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को थाने ले...