रुडकी, अप्रैल 20 -- गंगनहर पुलिस ने रविवार की तड़के पनियाला रोड स्थित एक बाग से छापेमारी के दौरान 380 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद कर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक प्रतिबंधित मांस को एक गाड़ी में रखकर अन्य स्थान पर बेचने के लिए लेकर जाने वाले हैं। ये आरोपी पनियाला रोड पर एक बाग में बैठे हैं। पुलिस व गोवंश स्कवाड टीम पनियाला रोड पर पहुंची तो आरोपी युवक पुलिस को देखकर प्रतिबंधित मांस व उपकरण मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 380 किलो प्रतिबंधित मांस व एक बाइक बरामद की है। साथ ही पुलिस ने पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी...