प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली पुलिस ने कटरा चौराहे के पास से शनिवार शाम दो लोगों को पांच किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया। उनके बयान पर मवेशी काटने वाले दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एसआई अवधेश सिंह, अनूप कुमार यादव कटरा मेदनीगंज चौराहे पर मौजूद थे। तभी दो लोग पॉलीथीन लेकर पहुंचे। तलाशी ली तो उनमें मांस मिला। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी कटरा मेदनीगंज के ही रहने वाले जहीर और नदीम है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे कटरा मेदनीगंज से मांस लेकर आ रहे थे। बताया कि कटरा मेदनीगंज में कलीम, इस्माइल, गुलाब, मेहताब, नवी उल्ला, मुश्ताक, फिरोज और एक अज्ञात मवेशी को काटकर मांस बेचते हैं। जबकि उनके पास मवेशी को काटने का लाइसेंस नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...