बगहा, मई 24 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के विशुनपुरवा गांव में प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति विशुनपुरवा गांव निवासी सरफुद्दीन मियां है। मामले में शिकारपुर थाना के एएसआई साधू राम के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में एएसआई ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि विशुनपुरवा ब्रह्म स्थान के पास प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ रखा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से मांस मिला है। मांस कौन से जानवर का है पता नहीं है ,लेकिन मांस को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित मांस रखने के आरोप में सरफुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया है। मांस को जब्त कर पशू क्र...