लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- प्रतिबंधित मांस के शक में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बरेली की ओर से आ रही पिकअप को उचौलिया में घेरकर पकड़ लिया। इस दौरान पिकअप ड्राइवर और कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। जिला अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बरेली से सीतापुर की ओर जा रही पिकअप कंटेनर में प्रतिबंधित मांस होने की सक पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उसका पीछा किया। ड्राइवर ने गाड़ी नही रोकी किसी तरह उसे सभी ने घेरकर रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पिकअप और ड्राइवर अशफाक उर्फ भोला पुत्र मकबूल निवासी कोरकोना थाना कोतवाली जिला सीतापुर व सहचालक इकरार पुत्र अबरार निवासी मोहल्ला सदर बाजार थाना कोतवाली जिला सीतापुर को पकड़कर थाने पर लाये। सुबह सैकड़ों कार्यकर्त...