उरई, जनवरी 14 -- कोंच, संवाददाता। कोतवाली कोंच पर ग्राम कुदरा खुर्द व कुदरा बुजुर्ग के बीच खेतों के पास बम्बी में बीती 11 जनवरी को प्रतिबंधित मवेशी का वध कर जिले का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों से मंगलवार रात पुलिस व स्वाट टीम से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पैरों में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए और दोनों अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलाह व खोखा, जिन्दा कारतूस व बाईक, चापड़ बरामद हुआ। बीती 11 जनवरी को कोतवाली कोंच पर ग्राम कुदरा खुर्द व कुदरा बुजुर्ग के बीच खेतो के पास बम्बी में प्रतिबंधित मवेशी के अवशेष पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोंच द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर पशु चिकित्सक को बुलाकर प्रतिबंधित मवेशी का पोस्टमार्टम कराया गया था तथा अवशेष को ससम्मान दफना कर कोतवाली कोंच पर अन्तर्गत...