सिमडेगा, जुलाई 6 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। ठेठईटांगर थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित मवेशी का मांस काटने के आरोप में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस गिरफ्त में आने वाले आरोपियों में पितरुस डुंगडुंग, कुलदीप डुंगडुंग, आशीष सोरेंग, सलिन कुल्लू, सुरेश डुंगडुंग और सुनील डुंगडुंग शामिल है। सभी आरोपी थाना क्षेत्र के कोंनमेंजरा कोढ़ी टोली गांव निवासी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रतिबंधित मवेशी का मांस काटे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही सभी आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले मे पुलिस ने थाना कांड संख्या 42/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु किया था। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...