भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी के कुछ बाजारों में प्रतिबंधित मांगुर मछली की बिक्री हो रही है। इसके कारण आम आदमी के स्वास्थ्य पर इसका विपरित प्रभाव पड़ रहा है। उधर, संबंधित विभाग इससे अनजान बना हुआ है। इसे लेकर लोगों में रोष है। बता दें कि प्रयागराज बार्डर से सटे दुर्गागंज बाजार, सुरियावां तथा भदोही शहर में चोरी छिपे कुछ दुकानदारों द्वारा मांगुर मछली को बेचने का काम किया जाता है। जबकि उक्त मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। गत वर्षों में इसे लेकर अभियान भी चलाया गया था। लेकिन इन दिनों मामला ठंडे बस्ते में है। उधर, प्रशासनिक अफसरों के एसआईआर फार्म अभियान में व्यस्त होने के कारण भी इन दिनों जांच पड़ताल का काम करीब-करीब शांत है। ऐसे में कुछ दुकानदार लाभ के लिए उक्त मछली को बेच रहे हैं। अधिवक्ता अनुराग पांडेय, बनारसी या...