गुड़गांव, नवम्बर 18 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम जिले को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए निगम ने सख्ताई शुरू कर दी है। अब प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने व बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक लेकर उनको कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री के स्रोतों की पहचान तेजी से की जाए और इसे ट्रांसपोर्ट करने वाले वाहनों की भी सख्ती से निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध सामग्री की बिक्री और भंडारण को रोकने के लिए निर्माणकर्ता, वितरक और होलसेलर के प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। इसके अतिरिक्त, मार्केट, मॉल्स, शॉपिंग सेंटर, मंडी, स्ट्रीट वेंडर और रेस्टोरेंट ...