बहराइच, जून 1 -- तेजवापुर, संवाददाता। रामगांव थाने क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में एक खेत में रविवार सुबह प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशी का अवशेष पड़े मिले। कुत्तों का झुंड इन्हे नोंच रहा था। जिसके चलते लोगों की निगाहे पड़ी। जिससे लोगों में भारी आक्रोश पैदा हो गया। ग्रामीणों ने सूचना ग्राम प्रधान रामकोमल व पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत में बरामद अवशेष को एकत्रित कर परीक्षण के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा ने बताया कि खेत में मिलें मवेशी के अवशेष को एकत्रित कर लिया गया है। जांच के मथुरा प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया है। जल्द ही घटना का फर्दाफास किया जायेगा। अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...