सहारनपुर, मई 20 -- सहारनपुर। प्रतिबंधित पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम स्वास्थ्य विभाग, प्रवर्तन दल और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अभियान चलाया गया। सोमवार को संयुक्त टीम चिलकाना रोड स्थित बालपुर रोड की एक फर्म पर पहुंची और 238 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की। टीम ने फर्म संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग और प्रवर्तन दल के सदस्यों ने व्यापारियों से अपील कि वे पर्यावरण हित में प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग बंद करें और वैकल्पिक सामग्रियों जैसे कपड़े या कागज के थैले अपनाएं। छापेमारी के दौरान नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीण शाह, प्रदूषण ...