लखनऊ, नवम्बर 19 -- सीतापुर रोड इलाके में बुधवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान नगर निगम की टीम पर कुछ दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हाथापाई और धक्का-मुक्की में टीम के कुछ कर्मचारियों को चोट भी आई। नगर निगम ने 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नगर आयुक्त के निर्देश पर जोन-03 में चल रहे इस अभियान का नेतृत्व जोनल सेनेटरी अधिकारी मनोज यादव कर रहे थे। उनके साथ सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आकांक्षा गोस्वामी, पुष्कर सिंह पटेल, सुमित मिश्रा, प्रमोद कुमार गौतम सहित प्रवर्तन दल के 296 कर्मचारी मौजूद थे। टीम कई दुकानों और प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित सिंगल-यूज पॉलीथिन की जांच कर रही थी। निरीक्षण के दौरान टीम ने कई दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉलीथिन और गंदगी फैलाने पर रोका। इसी बीच क...