आगरा, नवम्बर 12 -- प्रतिबंधित पॉलिथीन और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम प्रशासन का सख्त रुख जारी है। बुधवार को प्रवर्तन टीम ने छत्ता जोन के दरेसी, बेलनगंज और कारगिल चौराहे के आसपास अभियान चलाते हुए कई दुकानदारों पर कार्रवाई की। इस दौरान कुल 34,500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। छत्ता जोन में चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व जोनल सैनिटरी ऑफिसर आशुतोष वर्मा ने किया, जबकि कारगिल चौराहे के क्षेत्र में एस एफआई प्रदीप गौतम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने दुकानों पर रखे प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग्स को जब्त किया और सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...