बाराबंकी, अप्रैल 21 -- जैदपुर। कस्बा जैदपुर में बिना परमिशन के पेड़ों को काट कर मंहगे दामों पर बेचा जा रहा है। क्षेत्र में सक्रिय लकड़ी काटने वाले गांवों में लोगों को लालच देकर हरे पेड़ पर आरा चलाते हैं। बिना परमिट के काटे गए पेड़ों को वन विभाग द्वारा कई बार पकड़ा मगर सख्त कार्रवाई न होने से उक्त धंधे में लगे लोग पुन: सक्रिय हो जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कई स्थानों पर तो यह लोग ग्राम सभा की जमीनों पर लगे पेड़ को रातों रात काटकर गायब कर देते हैं। स्थानीय लोगों ने लकड़ी काटने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...