गाजीपुर, फरवरी 24 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। जमानियां-धरम्मरपुर पक्का गंगा पुल से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक होने के बावजूद वाहनों का आवागमन जारी है। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने रविवार की रात में दो बालू और गिट्टी लदे दो ट्रकों को आवागमन करते पकड़ा और सीज कर दिया। इसके बाद ट्रकों को पुलिस को सौंप दिया। गंगा पर बने जमानियां-धरम्मरपुर पुल से ओवरलोड वाहनों के आवागमन से पुल जर्जर हो रहा था। इसको लेकर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने संज्ञान लिया था और प्रशासन व पुलिस के साथ बैठक कर पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने को कहा था। इसके बाद से उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि गंगा पुल के रास्ते अब ओवरलोड वाहनों को प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। जो वाहन जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...