आगरा, नवम्बर 3 -- नगर निगम ने प्रतिबंधित पालिथीन के उपयोग पर सोमवार को कार्रवाई की। इसके विरोध में घटिया आजम खां क्षेत्र में दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया। प्रतिबंधित पालिथीन उपयोग करने की जानकारी पर निगम की टीम ने क्षेत्र में छापामारी की थी। टीम पालिथीन में सामान बेचने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूलने लगी, तो व्यापारियों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि दुकानदारों को विरोध का कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें जुर्माना भरना पड़ा। नगर निगम की एसएफआई नूपुर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानों से प्रतिबंधित पालिथीन जब्त की गई और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से हजारों रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, कार्रवाई का विरोध कर रहे स्थानीय दुकानदारों का आरोप कि पूरे शहर में पालिथीन का प्रयोग खुलेआम हो रहा है, ले...