लखीमपुरखीरी, जून 18 -- मझगईं थाना क्षेत्र के दीदारू टांडा गांव निवासी व्यक्ति ने पिकअप वैन में प्रतिबंधित पशुओं को लादने से मना किया तो दबंगों ने उसके समेत उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति घायल हो गया। उसने थाने में तहरीर दी है। दीदारू टांडा गांव के अली हुसैन ने बताया कि रविवार देर रात कुछ लोग उसके घर के सामने एक पिकअप वैन में प्रतिबंधित पशु लाद रहे थे। उसने इसका विरोध किया तो गांव के ही सोनू, जाबिर, साबिर और मेगा ने उसे अपशब्द कहने शुरू कर दिए। फिर उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। इसी बीच वहां आई उसकी पत्नी से भी अभद्रता की। बकौल अली हुसैन सोमवार को वह गांव की एक दुकान पर सामान लेने गए तो वहां भी इन लोगों ने घेरकर चाकू से वार कर दिया। इसमें उसका हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसने गांव के छह लोगों को नामजद करते हुए थान...