पीलीभीत, मई 19 -- जहानाबाद,संवाददाता। अप्सरा नदी के किनारे प्रतिबंधित पशु के वध की सूचना पर जहानाबाद पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखकर पशुवध करने वाले आरोपी मौके से भाग गए,हालांकि एक प्रतिबंधित पशु बंधा हुआ मिला। जिसे पुलिस ने बंधनमुक्त कराया। सीओ सदर ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। थाना जहानाबाद में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। रविवार रात थाना जहानाबाद पुलिस को किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम निसरा के समीप अप्सरा नदी के किनारे कुछ लोग एकत्र होकर प्रतिबंधित पशु का वध कर रहे हैं। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर पशु वध करने वाले आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस को मौके से एक प्रतिबंधत पशु बंधा हुआ मिला। पुल...