गोंडा, अक्टूबर 22 -- परसपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम नीरपुर ख्याला के गोकुलपुरवा में मंगलवार की रात कम्पोजिट विद्यालय के पीछे बाग में दलित समाज के एक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित पशु के अवशेष खुले में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार की सुबह उसके अवशेष गांव के बाहर खुले में फेंके जाने से लोग आक्रोशित हो उठे। देखते ही देखते वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मामला गरमाने पर आरोपी घर से फरार हो गया है। सूचना पर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष ने लोगों से जानकारी ली। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने टुकड़ों में पड़े अवशेषों को वहीं दफनवा दिया है। थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने गोवध होने से इंकार किया है, बताया बीमारी से हुई मौत के बाद जब उसे कोई उठाने को तैयार नही हुआ तो पशुपालक ने खुद ही उसके टुकड़े ...