लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- गांव बेहटी अफगान में प्रतिबंधित पशु की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन दिन पूर्व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसका सफल अनावरण करते हुए दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास पेश नहीं कर सकी है परिजनों ने मामला चुनावी रंजिश में फंसाने का आरोप लगाया है। मंगलवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एसआई अंकित कुमार और रघुनंदन कुमार समेत 11 आरक्षियों की पुलिस टीम ने प्रतिबंधित पशु की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो सगे शराफत, निजाम, चचेरे भाई हारून, शमसुद्दीन और बहनोई कमलू को पशु की हत्या कर मांस बेचने के लिए जरूरी सामान समेत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया ...