आजमगढ़, जुलाई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे के पास छोटी सरयू नदी के तट पर मंगलवार की शाम प्रतिबंधित पशु का वध करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जानकारी होने पर स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की। पुलिस इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। महराजगंज कस्बे में देर रात नदी के किनारे कुछ युवक प्रतिबंधित मवेशी का वध कर रहे थे। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोग पहुंच गए और आरोपियों को पकड़ने के साथ ही घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौके पर प्रतिबंधित मवेशी के अवशेष पड़े थे। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पशु चिकित्सा अधिकारी ने मवेशी का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। वायरल हो रहे वीडियो के जरिए आरोपियों की पह...