सुल्तानपुर, अक्टूबर 11 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। दरपीपुर गांव के पास शनिवार की सुबह सर्विस लेन के बगल तालाब में प्रतिबंधित पशुओं का अवशेष मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण कुछ मवेशियों के कटे सिर को तालाब से निकालकर हलियापुर बेलवाई मार्ग पर चोरमा (दुर्गानगर) में सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर लचर कार्यशैली का आरोप लगाया। स्थानीय पुलिस के खिलाफ लोग काफी गुस्से में थे। अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने रोडजाम समाप्त किया। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दरपीपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन के किनारे एक तालाब में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष होने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है काफी संख्या में मृत प्रतिबंधित मवेशियों के अवशेष पड़े थे। कई कटे स...