पीलीभीत, जुलाई 18 -- घुघंचाई,संवाददाता। नहर पटरी के पास प्रतिबंधित पशु की हत्या कर अवशेष पेड से लटकाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मांस और वाहन सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के गांव मटैना कॉलोनी के पास में मंगलवार को गोवंश पशुओं के अवशेष मिलने पर गौ सेवक एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाकर आक्रोश व्यक्त किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन टीमें गठित कर आरोपियों की तलशा शुरु कर दी थी। अभयपुर माधौपुर पुल के पास से एक आरोपी शानू उर्फ सागर पुत्र इश्तयाक निवासी साहूकारा लाइनपार पूरनपुर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त शानू उर्फ सागर ने बताया कि फुरकान पुत्र ईशाक निवासी लाइनपार साहूकारा, कामिल उर्फ मु...