लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- गैर जिलों से आकर धौरहरा क्षेत्र में प्रतिबंधित प्रजाति के पशुओं की तस्करी करने वाले 5 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। धौरहरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी कर उन्हें वध के लिए अलग अलग शहरों में भेजा जाता था। धौरहरा क्षेत्र से प्रतिबंधित प्रजाति के पशुओं की तस्करी और वध के मामले पहले से दर्ज थे। धौरहरा पुलिस ने गुलशेर पुत्र सोनू खिलाड़ी निवासी दीदार टांडा थाना मझगईं जिला खीरी,वकील पुत्र तनवीर अहमद निवासी रिच्छा देवरनिया जिला बरेली,तस्लीम पुत्र सद्दीक निवासी रशिया खानपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत और सोमिल पुत्र बड़े लाला व अनीस पुत्र जलील निवासी दोनों तालगांव थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए पत्रावली जिलाधिकारी को भे...