मुरादाबाद, जून 5 -- बकरीद को लेकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पूरी तरह सतर्क हो गई है। शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना के कार्यालय मंदिर पोड़ा खेड़ा के बराबर में एक बैठक बुलाई। जिसमें प्रतिबंध पशुओं की कुर्बानी रोकने एवं नई जगह पर कुर्बानी की निगरानी को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने बताया की नगर व क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होने दी जाएगी। कहीं भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की सूचना मिलने पर शिवसेना पदाधिकारी व जिला प्रमुख को सूचित करेगी ताकि संबंधित क्षेत्र की पुलिस को जानकारी देकर करवाई कराई जा सके। पुलिस प्रशासन को भी इस संबंध में लिखित सूचना पत्र भेजा गया है ताकि शांति बनी रहे। बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह, सुशील शर्मा,...