गाजीपुर, जून 3 -- जमानियां। कोतवाली परिसर में सोमवार को एसडीएम ज्योति चौरसिया ने बैठक की अध्यक्षता में ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान अधिकारियों ने त्योहार को प्रशासनिक नियमों के अनुसार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। कुर्बानी के दौरान स्वच्छता और पशु अवशेषों के निपटान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उक्त मौके पर शांति एकता कमेटी के सरपस्त नेसार अहमद खान वारसी ने कहा कि ईदगाह के साथ मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई की सुनिश्चित से किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कुर्बानी स्थलों पर साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की। इस संबंध में एसडीएम ने ज्योति चौरसिया ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी ने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरा...