मेरठ, जून 1 -- मेरठ। डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डा.विपिन ताडा ने आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर पुलिस लाइन में शांति समिति की बैठक की। ईद-उल-अजहा को लेकर डीएम ने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न दी जाए। एसएसपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करें। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित हॉल में डीएम-एसएसपी ने अपील की कि पर्व-त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने में सभी लोग पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में आए धर्म गुरुओं, प्रबुद्ध लोगों ने विचार व्यक्त किए। डीएम ने नगर निगम अधिकारियों को ईदगाह के आसपास सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि अवशेष को खुले में न फेंके। डीएम ने जलकल विभाग को पेयजल व्यवस्था और संबंधित अधिकारी को बकरा मंडी में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम, एसएसपी ने कहा कि पशु प...