गंगापार, जून 2 -- उतरांव थाना परिसर में बकरीद को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष उतरांव पंकज कुमार त्रिपाठी ने की। कहा कि बकरीद को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाए। कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों या विवाद से बचें और प्रशासन का सहयोग करें। कहा कि कुर्बानी के दौरान बचे अवशेष को मिट्टी में दबाने, सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करने और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट से बचने की अपील की। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी देने पर कार्रवाई होगी। बैठक में सुल्तान सिद्दीकी, कुददुस, दिलशाद अहमद प्रधान पति, इस्तखार प्रधान, नान गुरु, इदरीश टाल, नवाब मंसूरी, डा कौशर अली, सरफराज प्रधान, नज़मुल मलिक उर्फ नजम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...