पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- अमरिया। प्रतिबंधित पशुओं का खेत में वध करने वाले पांच आरोपियों को अमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके कब्जे से पशु वध में शामिल औजार भी पुलिस ने बरामद किए हैं। थाना अमरिया क्षेत्र के गांव उदयपुर माफी में एक खेत में चार अक्तूबर को प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष बरामद हुए थे। गांव के निवासी मोहन स्वरूप ने थाना अमरिया में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर वुधवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आसिफ निवासी हर्रायपुर,छोटे उर्फ नफीस अहमद निवासी हर्रायपुर, जुम्मा निवासी निसरा, जावेद निवासी उदयपुर,राजू उर्फ रियाज़ निवासी हर्रायपुर बताया। आरोपियों के पास से पशु वध में शामिल उपकरण के अलावा त...